25 को जरीपटका में महारक्तदान शिविर
19 वी वर्षगाँठ पर सिंधु युवा फोर्स का महाआयोजन
नागपुर। शहर की सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स के 19 वर्ष पूरे होने पर स्वर्गीय डॉ॰ चन्द्रशेखर पाखमोड़े की स्मृति में महारक्तदान शिविर का आयोजन स्वामी सतरामदास साहिब ट्रस्ट, दीपक देवसिंघानी, सोनू जयकल्यानी, दिनेश कुकरेजा, विक्की लुल्ला, दीपक लालवानी, पप्पू जयसिंघानी के सहयोग से 25 जनवरी को संत सतरामदास धर्मशाला (समाधी साहिब) जरीपटका का मे किया जा रहा है।
शिविर सफलतार्थ प्रथम सभा का आयोजन संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी की अध्यक्षता में किया गया । सभा को संबोधित करते हुए केवलरामानी ने कहा कि 25 जनवरी को 1000 से अधिक महानुभाव रक्तदान कर पुनः इतिहास रचेंगे। शिविर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, लाइफ़ लाइफ ब्लड बैंक एवं नाशिकराव तिरपुड़े ब्लड बैंक रक्त संकलन हेतु सम्मिलित होंगे।
आगे केवलरामानी ने कहा कि इस बार प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी होर्डिंग, प्रिंट मिडिया, सोशल मिडिया, फोन के जरिए और डोर टू डोर जाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभा में ज्योति सचदेव, स्वाति वासवानी, शोभा आनंदानी, अनीता खुशालानी, मीरा हासनानी, समता खुशालानी, काजल हेमराजानी, प्रिया केवलरामानी, दृष्टि ढोलवानी, भावना मूलचंदानी, कनिका लालवानी, निकिता होतवानी, भाविका आनंदानी, नताशा मयानी, रोशिका लालवानी,ओमप्रकाश बतरा , महेश केवलरामानी, नंदलाल मनशानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी,
प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, जीतु लालवानी, मयूर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, केशव निचवानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट उपस्थित थे।