Loading...

महाराष्ट्र के समाजसेवी रतूड़ी को तमिलनाडु की डारेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स द्वारा हरियाणा में किया सम्मानित

नागपुर/गुरुग्राम। 6 जनवरी गुरुग्राम हरियाणा अडानी ग्रुप द्वारा निर्मित और संचालित सिविल सोसायटी एमबीएस लगून में नागपुर महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध हरफनमौला युवा समाजसेवी अरविंद कुमार रतूडी को दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु स्थिति मद्रास यूनिवर्सिटी चेन्नई एवं इथिराज कालेज की डारेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स एवं सुप्रसिद्ध समाजसेविका तथा भूतपूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल सिल्वर मेडल विजेता उप चैंपियन वर्तमान में भाजपा की तमिलनाडु राज्य की महा सचिव डॉ उमा देवी गौड़ा द्वारा सम्मानित किया। 

सम्मान में रतूड़ी जी को चांदी की भगवान श्री गणेशजी की मूर्ति और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। ज्ञात हो कि डॉ उमा देवी कुख्यात दुर्दांत अपराधी वीरप्पन के लिए आपरेशन वीरप्पन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जांबाज एवं तमिलनाडु राज्य सरकार द्वारा सम्मानित पुलिस अधीक्षक श्री चन्नामलन गौड़ा की बेटी है और डॉ उमा देवी असंख्य आदिवासियों, आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की बेटियों को निशुल्क शिक्षा और विभिन्न प्रकार के खेलो की दीक्षा दे रही है। 

यह सम्मान अरविंद कुमार रतूडी को उनके पिछले लगभग 30 सालों से निरंतर चली आ रही निःशुल्क, निस्वार्थ, निर्भीक, निष्पक्ष सर्व धर्मीय, सर्व कर्मिय समाज सेवा के साथ ही पूरे देश में शिक्षा और स्वास्थ्य के व्यवसाय और बाजारीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद करने विभिन्न गंभीर ज्वलनशील जनहितकारी मुद्दों पर सर्वोच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालयों में जनहित याचिका दायर करने के साथ ही करोना महामारी में नागपुर में फंसे भारत के विभिन्न राज्यों के नागरिकों सकुशल वापस उनके राज्यों में भेजने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए दिया गया। 

सम्मान मिलने पर रतूड़ी जी ने अपने संभाषण में कहा कि किसी भी प्रकार की जनसेवा करने के लिए भाषा का ज्ञान नहीं बल्कि राष्ट्रीय धर्म, इंसानियत और मानवतावादी दृष्टिकोण का ज्ञान होना जरूरी है मैं समाजसेवा किसी जाति धर्म पंथ मज़हब रंगरूप भाषावाद प्रांतवाद झंडावाद को ध्यान में रखकर नहीं करता हूं बल्कि राष्ट्र और मानव धर्म सर्वोपरि की सोच रखकर करता हूं और आखरी सांसों तक करता रहूंगा भाषाएं किसी कार्य में बाधक नहीं है बल्कि भाषाएं तो दिलों को जोड़ती है  हमें भाषाओं से नहीं बल्कि भावनात्मक भावनाओं से एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। 

रतूड़ी जी ने यह सम्मान 1962 युद्ध के नायक और नायिका अपने स्वर्गीय माता (हथियार प्रशिक्षिका एसएसबी) पिताजी (सैन्य प्रशिक्षक एवं ब्लॉक कमांडर पीएलडी) को समर्पित किया है इस सम्मान के मौके पर हिन्दू धर्म गुरू और पिनाकी फाऊंडेशन के अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री केदारेश्वर उर्फ बर्फानी बाबा, आध्यात्मिक गुरु श्री अभिषेक शर्मा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू जी की बहन सुप्रसिद्ध समाजसेविका रजनी परमार आचार्य श्री मोहन राकेश पुरोहित अंबानी ग्रुप की उत्तराखंड ईकाई के लीगल सेल हेड अधिवक्ता रावत जी आदि धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समाचार 250726912946856843
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list