26 जनवरी को अंतर मेडिकल कॉलेज नृत्य प्रतियोगिता
https://www.zeromilepress.com/2026/01/26.html
नागपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), नागपुर शाखा की ओर से अंतर मेडिकल कॉलेज नृत्य प्रतियोगिता - ‘यूथ फेस्टिवल 2025 - 26’ का आयोजन सोमवार, 26 जनवरी 2026 को IMA के जे. आर. शॉ सभागृह, नॉर्थ अंबाझरी रोड, नागपुर में दोपहर 3.00 बजे किया गया है।
इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल छह चिकित्सा संस्थानों की टीमें भाग ले रही हैं:
• शासकीय मेडिकल कॉलेज, नागपुर
• इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, नागपुर
• शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय, नागपुर
• एन. के. पी. साल्वे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर (NKPSIMS), नागपुर
• एम्स, नागपुर
• डीएमएमसी एंड एसएमएचआरसी, नागपुर
डॉ. राजेश सावरबांधे (अध्यक्ष), डॉ. जितेंद्र साहू (मानद सचिव), IMA नागपुर, डॉ. बी. के. शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, IMA नागपुर एवं संयोजक), तथा डॉ. मुकुंद गनेरिवाल (अध्यक्ष – यूथ फेस्टिवल) और आयोजन समिति की ओर से IMA के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर युवा चिकित्सा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया है।
