नवनिर्वाचित पार्षद कल्पना शर्मा और संतोषदेवी लड्ढा का मारवाड़ी समाज द्वारा सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_24.html
मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच और मिडटाउन की पहल; समाज की समस्याओं को सुलझाने पर पार्षदों का जोर
नागपुर। हिंगणा। नागपुर महानगरपालिका चुनाव में नवनिर्वाचित पार्षद कल्पना विक्रम शर्मा और संतोषदेवी दीपक लड्ढा की शानदार जीत के उपलक्ष्य में मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच और मिडटाउन की ओर से उनका विशेष सत्कार किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने दोनों पार्षदों के निवास स्थान पर जाकर उन्हें शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मारवाड़ी विदर्भ प्रमुख महेश बंग ने सत्कार के पीछे का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा, ‘समाज से चुने गए जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना उन्हें भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं देना है। हमारा विश्वास है कि ये प्रतिनिधि अपने वार्ड के विकास के साथ-साथ शहर में समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर भी विशेष ध्यान देंगे। समाज हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा’।
सत्कार के उत्तर में पार्षद कल्पना शर्मा और संतोषदेवी लड्ढा ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे विकास कार्यों के साथ-साथ समाज की हर कठिनाई और सुख-दुख में सदैव तत्पर रहकर सहयोग करेंगी।
इस कार्यक्रम में विदर्भ प्रमुख महेश बंग, मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष कन्हैया मंत्री, सचिव हेमंत शर्मा, मिडटाउन की अध्यक्ष अंजलि मंत्री, कोषाध्यक्ष रश्मी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शरद राठी, हरीश बंग, महेश बजाज, सुनील डागा, चिंटू पुरोहित सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक और बंधु उपस्थित थे।
