Loading...

मुल्यसंगर साहित्य विचार मंच का मराठी कवि सम्मेलन संपन्न

नागपुर। मुल्यसंगर साहित्य विचार मंच नागपुर की ओर से मराठी कवि सम्मेलन एवं सत्कार समारोह का आयोजन मोर हिन्दी भवन में किया गया। अध्यक्षता इ.मो.नारनवरे ने की प्रमुख अतिथि के रूप में सुदर्शन पानतोडे उपस्थित थे। इस अवसर पर महाराष्ट्र फाउंडेशन अमेरिका का पुरस्कार प्राप्त होने पर प्रा.जावेद पाशा कुरैशी अतिथियों हस्ते हस्ते सत्कार किया गया।

प्रस्ताविक कवि माणिक राव खोबरागड़े ने संचालन संजय गोडघाटे व रंगराज गोस्वामी ने किया। हिन्दी मराठी उर्दू कवि हास्य व्यंग्य शिल्पी जमील अंसारी (जमील अहमद जमील) ने अपनी मराठी कविता पेश कर के लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। श्रोताओं ने उनकी कविता को बहुत पसंद किया और उन्हें बधाईयां दी ४०कवियों में आप अकेले उर्दू भाषी कवि थे यह विशेष।

समाचार 694692496157618052
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list