अमेज का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_12.html
नागपुर। लायंस क्लब अमेज और लता मंगेशकर रुग्णालय के संयुक्त तत्वावधान में हिंगना तहसील के ग्राम बोरगांव (बीड) के जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप और उपचार शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें 150 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया।लता मंगेशकर रुग्णालय की 30 से अधिक लोगों (डॉक्टर सहित) की एक टीम ने इस स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया।
संयोजक लायंस क्लब अमेज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भरत भलगट के अलावा, रीज़न चेयरपर्सन डॉ किरण मोहता और जोन चेयरमैन सुरेश बाबर प्रमुखता से उपस्थित थे। लॉयन ऋतुराज अभ्यंकर और रवि शिंदे इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे। अमेज के प्रेसिडेंट गुणवंत बालपांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम संचालन लायन अविनाश बागड़े ने किया।
कार्यक्रम के सफलतार्थ विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सहकार मैडम के अलावा लायंस अमेज के सदस्य गण लायन सर्वश्री सतीश वानखेड़े, ट्रेजरर, हेमंत व दर्शना अडगांवकर,नितिन लोनकर; दिलीप सोमकुवर, कीर्ति व मनोज खेरडे, अश्विनी और प्रशांत गिरीपुंजे, संजय पाठक, रामदास ठाकरे, नंदकिशोर मानकर, कालसर्पे, शालिनी बालपांडे, नीलिमा वानखेड़े, नलिनी बाबर, बोरावार लतामंगेशकर हॉस्पिटल और पंकज की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।

