पंजाबी समाज में आशीष मिश्र का व्याख्यान
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_15.html
ईश्वर भवन में आयोजन
नागपुर। सेवाभावी संस्था श्रीराम मानव सेवा समाज के तत्वावधान में क्वेटा कालोनी स्थित ईश्वर भवन में वाराणसी से पधारे कथावाचक पंडित आशीष मिश्र के व्याख्यान ने मंत्रमुग्ध कर दिया।संस्था की ओर से जारी विज्ञप्ति में नरेंद्र सतीजा ने बताया कि मिश्र ने रामचरित मानस में राघवेंद्र सरकार और संकटमोचन हनुमान के पावन संबंधों की सुंदर व्याख्या प्रस्तुत की।
इस दौरान उन्होंने पर्वत शिखर से सुग्रीव से मिलवाने प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को कंधों पर ले जाने के दृश्य का सुंदर चित्रण किया। इसी तरह विभिन प्रसंगों की प्रस्तुति कर भावविभोर कर दिया। इसी क्रम डा मोनिका सेठ ने सफलता हेतु मानसिक नियंत्रण, आत्मसंयम और सकारात्मक चिंतन के प्रभावी उपायों को बताया। आरंभ में अध्यक्ष रामनारायण खुराना, सचिव कृष्णगोपाल बुधराजा और संयोजक कमल शर्मा द्वारा मिश्र का स्नेहिल सत्कार किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डा विजेंद्र बत्रा ने किया। सफलतार्थ गुलशन बुधराजा, भारत बुधराजा, किशोर बुधराजा, प्रदीप चचडा, उदय चचडा, शेखर तनेजा, सुनील चचडा, सुनील गुलाटी, जुग्गी पुनियानी आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में पुनीत पोद्दार अशोक कोठारी, मालाराम सतीजा, रामशरण मदान, सुभाष हुडिया आदि की विशेष उपस्थिति रही।
