Loading...

वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड की ओर से 'अगर तुम ना होते' एक सुरमई श्याम


नागपुर। हिंदी सिनेमा जगत के बेहतरीन हिंदी और मराठी गीतों की एक सुरमई शाम को लेकर वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड की ओर से मोर भवन के 'नटराज' हाल में शहर के सुपरिचित कलाकारों द्वारा कराओके संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।  सर्वप्रथम, कार्यक्रम की निर्देशिका वैशाली मदारे ने सभी कलाकारों और दर्शकों का शाब्दिक  स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से वेकोलि के सेवानिवृत्ति क्षेत्रीय महाप्रबंधक (कार्मिक) अरुण खोबरागड़े एवं विज्ञान शिक्षाविद् वासुदेव मोहाडीकर प्रमुखता से उपस्थित थे।


कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए राज चौधरी ने रफी साहब के गीत 'तेरी प्यारी प्यारी सूरत को' गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात, अरुण खोबरागड़े ने 'मुझे इश्क है तुझी से', योगेश सपकाले ने 'सुनयना', 'फिर वहीं रात है ', महेश विंचुरकर ने 'तू मेरी जिंदगी है', 'मैं अपने आप से', यशवंत गायकवाड ने 'तेरे चेहरे में',  राहुल वानखेडे ने 'बड़ी मुश्किल है', 'घर से निकलते ही', स्वाति मोहाड़ीकर ने 'दिल है छोटा सा', आत्ताचं बया का', शीला नेगे ने 'ये रे घना', डी विजय कुमार ने 'मिलते ही आंखें', 

'जो तुमको हो पसंद', वैशाली मदारे ने 'अजी रूठ कर अब', 'पन्ना की तमन्ना है', मंगला सुरंगलीकर ने 'मी मनात हसता', चारुलता पालांदूरकर ने 'तुम्ही मेरे मंदिर', 'हर खुशी हो जहां', राजेश जी ने 'कितना प्यार तुम्हें करते हैं', 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी', रत्नेश सोमकुवर ने 'शिर्डी वाले साईं बाबा', 'ओ मेरी महबूबा', राज चौधरी ने 'मस्त बहारों का मैं' और वैशाली मदारे जी के साथ कार्यक्रम का शिर्षक 'अगर तुम ना होते' गीत गाकर समां बांध दिया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन वीणा मोहाडीकर ने शानदार ढंग से किया। स्ट्रीमिंग प्रफुल नांदे  ने एवं ध्वनि प्रक्षेपण पिंटू भाई ने संभाला। जिसे सभी दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम की संकल्पना राज चौधरी की रही। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को बहुत सराहा। जिसमें कई संगीत समीक्षक और कला रसिक श्रोताओं की उपस्थिति रही।
समाचार 3238636697294634088
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list