बलिदान दिवस पर शहीद हेमू कालानी का नमन
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_23.html
नागपुर। अखिल भारतीय सिंधी समाज की ओर से स्वतंत्रता के लिए अल्पायु में प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर हेमू कालानी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जरीपटका क्षेत्र के हेमू कालानी चौक पर शहीद हेमू कालानी की 83वीं पुण्यतिथि पर सर्व प्रथम शहीद हेमू कालानी जी की प्रतिमा पर अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत के अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी, जरीपटका प्रभाग की नगर सेविका प्रमिला मथरानी व राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवान, राष्ट्रीय सलाहकार सुंदर लाल तारवानी, राष्ट्रीय सचिव सतीश मीरानी, विक्की दरयानी,
रवि चदंवानी, विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा, श्रीचंद मोहनानी, सहसचिव हरीश मूलचंदानी, अशोक खानचंदानी, राजा केवलरामानी, अशोक केवलरामनी, महेश कुकरेजा, दयानंद मोटवानी, राजेश केवलरामनी, सत्यवान केवलरामानी, लोकेश रुपचंदानी, किशोर रुपंचदानी, मुरली रामखयानी, राम दलवानी उपस्थित थे। मंच संचालन विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा ने किया। गणमान्य सदस्यों ने माल्यार्पण कर सभी ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन नमन: करते हुए व शहीद हेमू कालानी जी अमर रहे के जय घोष करते हुए श्रध्दांजली दी।
