पंजाबी परिचय सम्मेलन को जबरदस्त प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_5.html
सनातन धर्म युवक सभा
नागपुर। अखिल भारतीय पंजाबी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन कडबी चौक स्थित सनातन धर्म भवन में किया गया जिसे जबरदस्त प्रतिसाद मिला ।सनातन धर्म युवक सभा का यह लगातार सफलतापूर्वक 32 वां आयोजन था जिसमें देश के कोने- कोने से पंजाबी परिवारजन एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
सम्मान समारोह में मंच पर भूतपूर्व विधायक सुधाकर कोहले, प्राणनाथ साहनी, विजय खेर, योगराज साहनी, विनय ओबेराय, सुधीर आनंद, सुधीर कपूर एवं नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे। संस्था की ओर से कोहले का विनय ओबेराय, प्रशांत साहनी, मिलन साहनी, हेमंत साहनी आदि ने भव्य सत्कार किया। विशेष रूप से खेर दंपति और सुधीर कपूर को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में के दौरान जबलपुर, भोपाल, रायपुर, पुणे, चंद्रपुर, पंजाबी ब्राम्हण असोसिएशन आदि के मैरिज ब्यूरो के स्टाल लगाए गए। पंजीयन व्यवस्था हेमंत साहनी, मनोज साहनी, सतीश खट्टर, राजेश खत्री आदि ने संभाली।कार्यक्रम संचालन टीम में नरेंद्र सतीजा, नीरू खट्टर, अनुराधा खत्री और वीना आनंद का समावेश था। कौंसिलर टीम में नीलिमा सूरी, सुचित्रा खेर, शबनम साहनी, गीत भाटिया, संतोष मट्टा, नीलम छाबड़ा आदि का समावेश रहा। सफलतार्थ कपिल साहनी, अजय साहनी, ओमप्रकाश खत्री, विनोद दुदानी, बलराज एम साहनी, आशीष धवन, अनिल साहनी, गौतम साहनी, सतीश खट्टर आदि का सहयोग रहा।
