सिनेमाघर में 16 जनवरी को 'होगा क्या अब' होगी फिल्म रिलीज
https://www.zeromilepress.com/2026/01/16.html
नागपुर। 'होगा क्या अब' फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विकी पवार डेब्यू कर रहे हैं जो बैक टू बैक फिल्म करते जा रहे हैं। यह फिल्म सस्पेंस एक्शन, कॉमेडी और लव से भरपूर है। इस फिल्म में ऐसी बहुत सारी चीज आपको देखने मिलेगी जो बॉलीवुड साउथ जैसी बड़ी- बड़ी फिल्मों में देखा जाता है। नागपुर की पहली ऐसी फिल्में जो इतने बड़े बजट और इतने बड़े लेवल में बनाई गई है जिसमें पूरे इंडिया के एक्टर्स ने काम की है। यह फिल्म तीन भाषाओं में बनाई गई है। हिंदी, भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी।
यह फिल्म विलेन के तौर पर आपको नजर आएंगे गणेश, देजा और अमित पटेल और उसी के साथ और भी ऐसे चेहरे हैं जो आपको फिल्में देखने को मिलेगा। इस फिल्म के प्रोड्यूसर सूरज विश्वकर्मा हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर हेमंत कुमार हैं। प्रोडक्शन मैनेजर मनीष शर्मा, को- प्रोड्यूसर सुनीता बीके और ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो उन्होंने बहुत ही शानदार अपना कार्य की है। और एक ऐसी फिल्म बनाकर आज कड़ी की है जिसे पूरे देश को देखना चाहिए।

