साई इंटरनेशनल स्कूल रामटेक में मनाया नेशनल यूथ डे
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_50.html
नागपुर। साई इंटरनेशनल स्कूल, शीतलवाड़ी, रामटेक ने स्कूल की स्पेशल असेंबली में नेशनल यूथ डे मनाया। स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर्स ने राजमाता जिजाऊ, स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी को आदरांजलि दी। स्टूडेंट्स ने भाषण दिए और इस दिन के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने राजमाता जिजाऊ, स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी के योगदान पर ज़ोर दिया।
स्टूडेंट्स ने महान संत स्वामी विवेकानंद, महान शिक्षाविद महेश योगी के स्केच बनाए। उन्होंने महान छत्रपति शिवाजी महाराज के विकास में महारानी जिजाऊ की शानदार भूमिका के बारे में अपने आर्टिकल भी शेयर किए। प्रिंसिपल राजेंद्र मिश्रा ने स्कूल के स्टूडेंट्स की कोशिशों की तारीफ़ की। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. वीबी नागपुरे ने सभी पार्टिसिपेंट्स को बधाई दी।
