Loading...

यादगार रहा पंजाबी आनंद महोत्सव

नरेंद्र सतीजा का सत्कार करते हुए  संस्था के पदाधिकारी

पंजाबी फूड फेस्टिवल की धूम

नागपुर। श्रीराम मानव सेवा समाज के तत्वावधान में क्वेटा कालोनी में ईश्वर भवन में पंजाबी संस्कृति पर आधारित पंजाबी आनंद महोत्सव का रोचक आयोजन किया गया जिसमें पंजाबी फूड फेस्टिवल आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में मंच पर प्रमुख अतिथि राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नरेंद्र सतीजा, संस्था के अध्यक्ष रामनारायण खुराना, सचिव कृष्णगोपाल बुधराजा, कोषाध्यक्ष मनोज गुगनानी और संयोजक कमल शर्मा उपस्थित थे।

योगिता बुधराजा द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, तान्या बुधराजा के नृत्य और पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। अपने प्रास्ताविक में सचिव कृष्णगोपाल बुधराजा ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोजन पंजाबी संस्कृति को समर्पित है। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से नरेंद्र सतीजा का श्रीफल एवं विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्नेहिल सत्कार किया गया। संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए सतीजा ने कहा कि पंजाब महोत्सव का आयोजन तो हर साल होना चाहिए। उन्होंने देश विभाजन के बाद तमाम त्रासदियां झेलते हुए हमारे बुजुर्गों ने न केवल अपने परिवारों को संभाला अपितु पंजाबी समाज की अलग पहचान कायम की। 

दुख की बात है कि हम अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबियत तो समाज की आत्मा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इनमें मालाराम सतीजा, गिरधर कृष्ण खुंगर, जोगिंदर पुनियानी, डा सुरेश बत्रा,डा उपेंद्र पुनियानी, डा अशोक मदान, डा राजकुमार मदान, डा नीलम पुनियानी, डा मदन जुनेजा, रामशरण मदान, सरला मदान, भारत भूषण बुधराजा, जुग्गी पुनियानी, सुशील झाम, तिलकराज शर्मा, ओमप्रकाश मदान, प्रीतम अरोरा, महेंद्र बत्रा, डा मनीष जुनेजा, नांगिया कार्स के महेश नांगिया, डा ध्रुव बत्रा आदि का समावेश रहा।

डा नीलम पुनियानी ने पंजाबी टप्पे प्रस्तुत कर समा बांध दिया।कार्यक्रम संयोजक कमल शर्मा द्वारा संचालित पंजाबी क्विज  रोचक रही और डा विजेंद्र बत्रा ने रामायण के प्रसंगों पर आधारित प्रश्न पूछकर विजेताओं को पुरस्कृत किया। विशेष रूप से पंजाबी फूड फेस्टिवल आकर्षण का केंद्र रहा जहां लोगों ने लज्जतदार भोजन का लुत्फ उठाया। इन स्टालों पर पंजाबी महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित व्यंजन प्रस्तुत किए गए। भारत गोल्ड के भारत बुधराजा द्वारा मिठाई वितरित गई। 

आयोजन में गुलशन बुधराजा, ओमप्रकाश खुंगर, सुभाष हुडिया, सुनील चचडा, किशोर बुधराजा, मीना चुघ, ज्योति चचडा, नीरू पाहवा, मोनिका बुधराजा, उदय चचडा आदि आदि का विशेष सहयोग रहा।                                               



समाचार 2362082128656792541
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list