आज खामला में श्री कृष्ण जन्मोत्सव
भगवान के प्रति रखे सच्चा भाव : दामोदर दास
नागपुर। खामला स्थित सिंधी कॉलोनी में निरंकारी भवन के सामने सिंधु भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। मंगलवार को कथा का चौथा दिन है।
कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह कथा 9 जनवरी तक चलेगी। सोमवार को तीसरे दिन की कथा में कथावाचक दामोदर दास ने अपनी वाणी में बताया कि 5 वर्ष के बालक भक्त ध्रुव को भगवान की प्राप्ति हो गई। ईश्वर की प्राप्ति बच्चों को होती है, कहने का अभिप्राय यह है कि जो भीतर से विनम्र और मासूम है उन्हें शीघ्र भगवान की प्राप्ति होती है।
सच्चे भाव को रखकर भगवान का स्मरण करें। विराम में अल्पाहार का वितरण किया गया। समस्त आडवानी परिवार ने भक्तों से भागवत कथा श्रवण करने की विनती की है।