नाम स्मरण की महिमा अपार : दामोदर दास
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_79.html
तोतवानी ने किया व्यासपीठ का पूजन
नागपुर। आडवानी परिवार द्वारा आयोजित श्री मधुसूदन बापूजी के शिष्य दामोदर दास जी के सानिध्य में चल रही भागवत कथा में आज नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के प्रकाश तोतवानी ने व्यास पीठ का पूजन किया। भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का प्रसंग दर्शाया एवम संत दामोदर दास ने पौराणिक कथाओं से अवगत कराते हुए नाम स्मरण की महत्ता पर प्रकाश डाला।
सभी भक्त हर्षोल्लास से भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं। भागवत कथा का शुक्रवार को समाप्ति होगी। आडवानी परिवार ने भक्तों से विनती की है कि अवश्य पधारें और भागवत कथा में आकर आनंद लें। आज प्रमुखता से भाजपा प्रत्याशी शिवानी दानी, माया हाडे, अमोल श्यामकुले, ईश्वर ढेंगरे की प्रमुखता से मौजूदगी रही।