यतीन्द्र नाडकर्णी की पुस्तक 'बियांड डिग्रीस' का लोकार्पण
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_80.html
नागपुर। जना बैंक के पूर्व जोनल मैनेजर यतीन्द्र नाळकर्णी की पुस्तक 'बियांड डिग्रीस' का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के करकमलों से हुआ। श्री गडकरी ने कहा कि यह पुस्तक युवाओं का मार्गदर्शन कर उन्हें करियर चुनने में मदद करेगी।
श्री नाडकर्णी ने बताया कि यह पुस्तक युवाओं को स्थिरता देने, सोचने और खुद को फिर से दिशा देने के प्रयास में मदद साबित होगी। जब मन स्पष्ट होता है, तो कर्म सटीक होते हैं, आत्मविश्वास बढ़ता है और अवसर खुद रास्ता खोज लेते हैं। अधिकतर करियर की परेशानियाँ प्रतिभा की कमी से नहीं, स्पष्टता की कमी से शुरू होती हैं। डिग्री जानकारी देती है, लेकिन स्पष्टता सही दिशा देती है। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक चंद्रशेखर गलगलीकर, राजेश झाडे पाटिल, रुचि नाडकर्णी एवं निष्ठा नाडकर्णी प्रमुखता से उपस्थित थे।
