VNIT में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता संपन्न
नागपुर। विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) VNIT नागपुर के सीनेट हॉल में सोमवार, 05 जनवरी 2026 को तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई।
इसमें प्रथम स्थान डॉ वैदेही डाकवाले (वीएनआईटी) द्वितीय स्थान श्रीमती वीणा मिश्रा, केंद्रीय विद्यालय, अंबाझरी तथा तृतीय स्थान श्री नवीन कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त नियंत्रक रक्षा लेखा कार्यालय को प्राप्त हुआ।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) नागपुर,कार्यालय - 2 के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता प्रो ज्ञानप्रकाश सिंह,प्रभारी निदेशक,वीएनआईटी ने की।
प्रमुख अतिथि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं राजभाषा प्रमुख श्री पी नरेंद्र कुमार थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के कुलसचिव श्री सचिन जगदाले उपस्थित थे।
विशेष कार्य अधिकारी हिंदी श्री एस पी सिंह ने स्वागत भाषण एवं अवसर विशेष के लिए आमंत्रित निर्णायक श्रीमती प्रतीका गार्गव साकल्ले , राजभाषा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती प्रभा ललित सिंह का परिचय प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ भारती पोलके ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सुश्री पूनम उईके ने किया।
विभिन्न कार्यालय से आए करीब 24 प्रतिभागियों ने रोचक एवं प्रासंगिक विषयों पर अपने ज्ञान और वाकपटुता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।