नितिन गड़करी के हस्ते स्ट्रेस मैनेजमेंट विशेषांक विमोचित
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_103.html
नागपुर। जीकुमार आरोग्यधाम के संचालक डाॅ. ममतानी द्वारा संपादित स्वास्थ्य वाटिका पत्रिका के ’स्ट्रेस मैनेजमेंट विशेषांक’ का विमोचन केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी के हस्ते हुआ।
विमोचन अवसर पर श्री नितिन गड़करी ने डाॅ. ममतानी दंपति द्वारा कोरोना काल में आयुर्वेदिक चिकित्सा से कोविड रोगियों का उपचार व इसके प्रति जागरूकता हेतु प्रशंसा की। डाॅ. ममतानी ने उन्हें बताया कि कोविड काल में उन्होंने कोरोना बचाव हेतु स्वास्थ्य वाटिका के 3 विशेषांक - कोविड, इम्युनिटी व स्ट्रेस मैनेजमेंट अंक प्रकाशित किए हैं। पोस्ट कोविड रूग्णों के लिए भी सफल आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति व कोविड से बचाव हेतु इम्युनिटी बुस्टर काढ़ा के उत्तम परिणाम की जानकारी दी।
डाॅ. ममतानी ने पत्रिका की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य वाटिका पत्रिका 15 वर्ष का सफर पूर्ण कर चुकी है। अब तक इसके 61 अंक प्रकाशित हो चुके है। स्ट्रेस मैनेजमेंट विशेषांक में तनावजनित रोग, कोविडसोम्निया, आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाएं आॅक्सीजन लेवल, फेफड़े मजबूत करने के उपाय, तनाव प्रबंधन, मानसिक तनाव में उपयोगी आहार, योगचिकित्सा व आयुर्वेदिक उपचार, प्राणायाम और बन्ध की उपयोगिता, खानपान जो स्ट्रेस को कम करें, बच्चे भी झेलते है तनाव, तनाव मुक्त लाइफ-स्टाइल, जीवन में सुखी कैसे रहें, तनाव एवं स्वास्थ्य, मानसिक तनाव में निसर्गोपचार, सीढ़ियों से चढ़ो-स्वस्थ रहो, सांस पर नियंत्रण - जीवन पर नियंत्रण इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर लेख दिए गए है। ’स्वास्थ्य वाटिका’ प्रमुख पुस्तक विक्रेताओं के अलावा आॅनलाइन भी उपलब्ध है।