लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे विकास महामंडल करें शुरू
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_834.html
पूर्व मुख्यमंत्री को लहू सेना ने दिया निवेदन
नागपुर। लहू सेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर बैंड कलाकारों और चिंधी बाजार व्यवसाय करने वालों के लिए एक अलग वित्तीय पैकेज की घोषणा की। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को लहू सेना प्रमुख संजय कठाळे के नेतृत्व में विभिन्न मांगों का निवेदन दिया गया।
अन्नाभाऊ साठे महामंडल पिछले सात - आठ वर्ष से बंद है और इस वर्ष महामंडल के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से पांच लाख रुपये तक का अलग से बैंड कलाकारों और चिंधी बाजार व्यवसाय करने वालों वित्तीय पैकेज दिया जाये।
लॉकडाउन के कारन मातंग समाज को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे उनका बिजली बिल माफ किया जाए। महाराष्ट्र सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए बार्टी की स्थापना की कि अनुसूचित जाति के विभिन्न वर्गों को समाज के सभी सदस्यों के लिए सामाजिक न्याय और समानता (प्रशिक्षण और अनुसंधान) पर आधारित सभी योजनाओं का लाभ मिले,परन्तु इन समुदाय को इसका लाभ नहीं मिला है, सही मात्रा महाराष्ट्र में इस उपेक्षित समुदाय में काफी आक्रोश है।
सामाजिक न्याय और समानता की स्थापना के लिए उपेक्षित समुदाय को न्याय दिलाने के लिए साहित्य रत्न लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान 'आर्टी' की स्थापना की जानी चाहिए।
विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द फडणविस को लहू सेना का शिष्टमंडल संजय कठाळे के नेतृत्व मे सर्वश्री दिलीप वानखेडे, रविन्दन खडसे, जावेद पठाण, दिपक गायकवाड, अशोक खडसे, बाल्या खडसे, ईत्यादी उपस्थित थे।