कचारी सावंगा में मुफ्त 'कॅन्सर निदान शिबीर' का हुआ आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_789.html
मानव विकास कार्यक्रम में सलिल देशमुख एवं चंद्रशेखर चिखले ने की भेट
नागपुर। प्राथमिक आरोग्य केंद्र, कचारी सावंगा ता. काटोल जिला नागपुर मे मानव विकास कार्यक्रम द्वारा राष्ट्रसंत तुकडोजी रिजनल कॅन्सर हाॅस्पीटल नागपुर की ओर से मुफ्त 'कॅन्सर निदान शिबीर' का आयोजन किया।
इस अवसर पर जिल्हा परिषद नागपुर के सदस्य सलिल देशमुख, जिल्हा परिषद नागपुर के पुर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले ने भेट की। साथ मे काटोल पं.स.सदस्य संजय डांगोरे, गटविकास अधिकारी संजय पाटील, वैद्यकीय अधिकारी डाॅ. हर्षवर्धन मानेकर, डाॅ. समीर ढवळे, डाॅ. यामीनी डवरे, किरण भोयर और आरोग्य कर्मचारी उपस्थित थे।
इस शिबीर मे 45 लोगोंका चेकअप किया जिसमे 3 लोगों को नागपुर उपचार के लिए सलाह दि गयी। विशेष रूप से मुॅह कॅन्सर, स्तन कॅन्सर, गर्भाशय कॅन्सर आदी का चेकअप किया। कॅन्सर हाॅस्पीटल नागपूर की डाॅ. गुरमित कौर ने जाँच की, समन्वयक विषणुदास शरणागत और सहयोगीयो ने मदत की। इस शिबीर को सफल बनाने मे डाॅ. हर्षवर्धन मानेकर और सभी आरोग्य कर्मचारी का सहयोग मिला।