Loading...

सिंधु भवन में भव्यता से मनाया जाएगा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस


नागपुर। वीएसएसएस महाराष्ट्र टीम द्वारा महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के मार्गदर्शन में बुधवार को सभा आयोजित की गयी जिसमे 21 जून शाम 5 से 6.30 तक सिंधु भवन वर्धमान नगर में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस भव्यता से मनाने हेतु विश्व सिंधी सेवा संगम की महाराष्ट्र महिला टीम, युवा महिला टीम और पूर्व नागपुर महिला टीम की कोर कमेटी शामिल हुई। 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर टीमों की बैठक का बेहद सफलता और हर्षोल्लास से आयोजन हुआ। मोटवानी ने बताया कि यह एक उपयोगी चर्चा थी कि कैसे अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं और इसे एक सफल आयोजन बना सकते हैं।

हम अपने सभी प्रिय सदस्यों को संपूर्ण सामाजिक गतिविधियों में उनके बहुमूल्य योगदान और हमारे समुदाय की मदद करने के लिए पुरस्कृत करेंगे। 

सदस्यों से अनुरोध किया है कि इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में अवश्य पधारें और इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। महाराष्ट्र टीम द्वारा 11 से 30 तक से तक कुशल योग प्रशिक्षको द्वारा वेब से पूरे विश्व में निशुल्क योगा ट्रेनिंग दी जा रही है। 

कार्यक्रम संयोजक डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने बताया कि वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित सभा मे सभी टीम को कार्य विभाजित किये गए। 

सभा मे महाराष्ट्र महिला टीम अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार, महासचिव सुनीता जेसवानी सचिव और कार्यक्रम संयोजिका डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, कार्यकारी सचिव साक्षी थारवानी, सचिव मेघा आमेसर, युवा टीम महिला अध्यक्ष रीथ रूपानी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध, महासचिव शिल्पा तलरेजा और पूर्व नागपुर महिला टीम अध्यक्ष अर्चना छाबरिया ने सम्मिलित होकर अपने अमूल्य सुझाव दिए। 

आयोजन के लिए सभी कोर टीम के सदस्यों को उनकी बहुमूल्य उपस्थिति के लिए आभार रीथ रूपानी ने किया। इस अवसर पर नवनियुक्त सचिव मेघा आमेसर का बुके देकर सत्कार डॉ हिना मुनियार, सुनीता जेसवानी, साक्षी थारवानी द्वारा किया।
स्वास्थ्य 5031951305545663729
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list