Loading...

जीकुमार आरोग्यधाम में निःशुल्क स्ट्रेस मैनेजमेंट योगोपचार शिविर


नागपुर! आज के कोरोना काल में मनुष्य तनावग्रस्त होता जा रहा हैं। कोरोना रोग का भय, आर्थिक तंगी, प्रियजनों की मृत्यु, रिश्तेदार व मित्रों से मिलने-जुलने की मनाही इत्यादि अनेक कारणों से व्यक्ति स्ट्रेसफुल लाइफ जी रहा है। ऐसे समय योगाभ्यास ही एक ऐसा माध्यम है जो हमारे स्ट्रेस को कम करता है। योगाभ्यास में मुख्यतः प्राणायाम श्वसन संबंधित व्यायाम (ब्रीदिंग एक्सरसाइज़) की अहम भूमिका होती है। 

इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून सोमवार को जरीपटका स्थित जीकुमार आरोग्यधाम में निःशुल्क स्ट्रेस मैनेजमेंट योगोपचार शिविर का आयोजन सुबह 11 से 2 बजे तक किया गया है।

डाॅ. ममतानी के अनुसार यह शिविर प्रीकोविड, कोविड व पोस्ट कोविड अवस्था में लाभदायी सिद्ध होगा। पोस्ट कोविड के उपद्रवों जैसे फेफड़ों में फाइब्रोसिस, आॅक्सीजन कम होना, संधियों में वेदना, मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन, अनिद्रा इत्यादि में आयुर्वेदिक उपचार के साथ योगाभ्यास के अच्छे परिणाम मिलते है। 

शिविर में इम्युनिटी बुस्टर काढ़ा, आयुर्वेदिक औषधि व पंचकर्म पर विशेष छूट दी जाएगी। शिविर में आए हुए रूग्णों को स्वास्थ्य वाटिका मैग्ज़ीन का ’स्ट्रेस मैनेजमेंट विशेषांक निःशुल्क दिया जाएगा। इच्छुक रुग्ण जीकुमार आरोग्यधाम में फोन नं. 0712-264560026466002647600 पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

स्वास्थ्य 5679322077540403615
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list