Loading...

व्यवसायियों को परेशान ना करें मनपा एनडीएस : वेदप्रकाश आर्य


नागपुर। वेदप्रकाश आर्य, उपाध्यक्ष राकांपा महाराष्ट्र प्रदेश एवं पूर्व पक्ष नेता नागपुर महानगर पालिका, ने मनपा आयुक्त को निवेदन दिया। निवेदन में लिखा कि शहर में करीब 75 दिनों से लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद थी, व्यवसायियों ने इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन को सहयोग किया। करीब 15 महिनों से व्यापारी आर्थिक रूप से टुट चुका है। 

अधिकांश व्यापारी कर्ज बाजारी हो चुके है, कई व्यापारी भविष्य में आर्थिक परिस्थिती में आत्महत्या भी कर सकते है। व्यापारी को जीएसटी, इनकम टैक्स, संपत्ति कर, बिजली बिल, कर्मचारीयो का पगार, दुकान का किराया, लोन का ब्याज, ईएमआई आदि भरना पडता है। और घर का खर्चा भी चलाना पडता है, इस परिस्थिति में व्यवसाय और परिवार चलाना कठिन हो गया है।  

नागपुर महानगर पालिका ने दुकानें खोलने का समय प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक किया है। आजकल ग्राहक 11 बजे के बाद ही दुकान में आता है। जब ग्राहक 4 बजे या 4.30 बजे से खरीदी कर रहा है तो दुकानदार उसे कैसे कह सकता है कि 5 बज गए है आप बार निकले ? यह संभव नही है। पहले ही दुकानदार आर्थिक परिस्थिती से टुट चुका है और उपर से मनपा द्वारा नियुक्त एनडीएस के लोग 5000 से 10000 तक का दंड मनमाने तरीके से लगाते है। 

अगर दुकानदारों पर ज्यादती की जाती है तो सरकारी कर्मचारी और अधिकारी 25 प्रतिशत डयूटी पर आते है, अगर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी को दी गई तो रास्ते पर आकर आंदोलन करेंगे। परंतु व्यापारियों ने तो 75 दिनों से व्यापार घाटा खाकर सहयोग किया है। इसलिये व्यापारियों के संयम की परीक्षा न लें।  

वेदप्रकाश आर्य ने मनपा आयुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि दुकानदार आर्थिक रूप से टुट चुका है, उनको आर्थिक परेशान न किया जाये। अगर ग्राहक पहले से दुकान में 5 बजे से पहले खरीदी कर रहा है तो उस दुकानदार को 30 मिनट की छुट देनी चाहिये और दुकानदारों पर हो रही एनडीएस की तानाशाही को रोका जाये, यह विनंती की है। 
समाचार 2168335750910386320
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list