दुनेश्वर पेठे ने बैठकों के माध्यम से शुरु किया पक्ष विस्तार कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_859.html
नूतन रेवतकर के घर से 'राष्ट्रवादी आपल्या द्वारी' का हुआ शुभारंभ
नागपुर। राष्ट्रवादी काँगेस पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने राष्ट्रवादी आपल्या द्वारी कार्यक्रम की शुरुआत राकांपा महिला कार्यकर्ता सौ नूतन रेवतकर के गणेश पेठ स्थित उनके घर से की।
जहाँ छोटी बैठक के माध्यम से अनेक नागरिकों की समस्याए भी सुनी व आगामी मनपा चुनाव में राष्ट्रवादी काँग्रेस का साथ देने की अपील शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने की, उनके साथ पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले भी प्रमुखता से थे।
दुनेश्वर पेठे ने कहा कि कार्यकर्ताओ के घर घर जाकर छोटी बड़ी बैठको के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का काम 'राष्ट्रवादी आपला द्वारी' कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है,
रविवार को इस अभियान में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्य सभा सांसद प्रफुल पटेल व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख भी साथ रहेंगे, ऐसी बात दुनेश्वर पेठे ने कही है।
इस कार्यक्रम में साथ मे राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, रवि इटकेलवार, रिज़वान अंसारी, युवती अध्यक्ष पूनम रेवतकर, संतोष सिंह, अमोल पारपल्लीवार, जतिन मलकान, अनमोल मुदलियार, शिव भेंडे, रुद्र धाकडे, रियाज़, शेखर पाटिल, वीरेंद्र निखार, सूफ़ियान तथा परिसर की महिलाये व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


