मोहम्मद रफ़ी की 41 वी पुण्यतिथी पर नागपुर के कलाकारों द्वारा श्रद्धांजली
https://www.zeromilepress.com/2021/07/41.html
नागपुर। मोहम्मद रफ़ी की 31 जुलाई 2021 को सुबह 10 बजे 41 वी पुण्यतिथी के अवसर पर सिविल लाईन स्थित पद्मश्री मोहम्मद रफ़ी चौक पर शहर के जानेमाने कलाकार पंकज सिंग, सुनील वाघमारे, मोहम्मद मुनाफ़, विलास डांगे, अलीम शेख़, अ चंद्रशेखर, प्रशांत खड़से, मुमताज़ शेख, सलमा शेख़, मोहम्मद सलीम के अलावा रफ़ी साहब के चाहनेवाले संगीत प्रेमी उपस्थित रहे
सभी ने रफ़ी साहब के प्रति अपनी भावना व्यक्त की तो गायक कलाकारों ने रफ़ी साहब के विभिन्न गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विशेष रूप से नगर सेविका प्रगती पाटील भी उपस्थित रहीं।
