महापौर के हाथो झुंड झोपडपट्टी फुटबॉल स्पर्धा का उदघाटन
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_160.html
महापौर दयाशंकर तिवारी ने दीप जलाकर स्लम स्लम फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पक्ष में पार्षद संजय बालपांडे है।
नागपुर। क्रीडा विकास संस्था (स्लम सॉकर ) द्वारा आयोजित झुंड झोपडपट्टी फुटबॉल टूर्नामेंट (उत्तर विभाग) शनिवार से हंसापुरी के खदान मैदान में शुरू हुआ। जिसके ऑर्गनिज़र खादन रिक्रिएशन क्लब थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर दयाशंकर तिवारी ने किया।
इस मौके पर क्रीडा विकास संस्था (स्लम सॉकर ) के फाउंडर डॉ. विजय बारसे और वार्ड पार्षद संजय बालपांडे मौजूद थे। इस अवसर पर महापौर एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन के तुरंत बाद हुए मैच में चड्डी गली ने खादन फुटबॉल क्लब को 2 - 0 से हराया। दोनों गोल सलमान शेख ने 18 वें और 39 वें मिनट में किए। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच इसी मैदान पर रविवार को शाम 4 बजे महिलाओं का फाइनल खेला जाएगा, जबकि पुरुषों का फाइनल शाम 5 बजे खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संगठन के अध्यक्ष ललित श्रीवास, उपाध्यक्ष भूषण प्रजापति, सचिव हेमंत गौर, कोषाध्यक्ष सौरभ बाथो, सदस्य प्रशांत गुप्ता, अक्षय गुप्ता, अक्षय गदलवार, बबलू गौर, कैलाश बघेल, नीलेश बाथो और खदान के युवा कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

