नागपुर से लखनऊ के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की मांग
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_224.html
नागपुर भारतीय यात्री केंद्र, नागपुर के सचिव और सेंट्रल रेलवे मुंबई के अंचल सदस्य बसंतकुमार शुक्ला ने नागपुर से लखनऊ के लिए सीधी उड़ान की मांग नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की है।
शुक्ला का कहना है, कि वर्तमान समय नागपुर से लखनऊ जाने के लिए दिल्ली टूरिस्ट को ट्रैवल करके 2 घंटे दिल्ली मे ही हॉल्ट करना पडता है। उन्होन कहा है की ये मांग बहुत पुरानीहै। यदि यह सुविधाएं उपलब्ध होंगी तो समय की भी बचत होगी।
