मेलोडी स्टार्स की गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजली
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_101.html
नागपुर। गायक मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज और व्यक्तित्व से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। मेलोडी स्टार्स के गायकों ने उनके लोकप्रिय गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की।
मेलोडी स्टार्स प्रस्तुत 'मेरी आवाज सुनो' इस संगीत कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गीतों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की कल्पना सुषमा गौर ने की थी और आयोजक प्रदीप गौर थे। जया धाबेकर, डॉ. विभा भुसारी, संजय बोरकर अतिथि गायक के रूप में उपस्थित थे, जबकि सीए समीर वझलवार, अजय मुखर्जी, भालचंद्र साठे, परेश रंगारी, प्रमोद गौतम और पद्माकर मस्के ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत ए मालिक तेरे बंदे हम गाने से हुई। इस गाने को सभी सिंगर्स ने बेहद इमोशनल तरीके से परफॉर्म किया। उसके बाद गायकों ने मेरी आवाज सुनो, गुलाबी ऑंखे, वादिया मेरा दामन, वादा कर ले साजना, मुझे तुमसे मुहब्बत है, बेखुदी में सनम, इशारो इशारो में, पुकारता चला हूँ मै, दिल तेरा दिवाना है सनम जैसे एकसे बढकर एक गीत प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का समापन सभी गायकों द्वारा रफी गीतों के मिडले के साथ किया । कार्यक्रम का संचालन नागपूर के विख्यात कवी व गायक आनंद राज आनंद आनंद राज ने किया।
