Loading...

गोल्डन बीट्स ने बढाये हार्ट बिट्स


नागपुर। हार्ट बिट्स के गायकों ने बॉलीवुड के स्वर्ण युग के कुछ चुनिंदा सबसे लोकप्रिय गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों के दिलों को छू लिया। इस कार्यक्रम को फेसबुक के श्रोताओं की सराहना मिली। 

हार्ट बीट्स द्वारा प्रस्तुत गोल्डन हिट्स यह संगीत कार्यक्रम गुरुवार को बड़े उत्साह के साथ प्रस्‍तुत किया  गया। 

इस कार्यक्रम का आयोजन प्रशांत सहारे और संजीवनी बूटी ने किया था जिसे, वी5 एंटरटेनमेंट स्टूडियो से फेसबुक लाइव किया गया। सुमित्रा ठाकरे ने मंच संचालन किया।

संजीवनी बूटी, सुनीता कांबले, नूतन भेलकर, प्रशांत सहारे, प्रशांत वलिवकर, प्रशांत ठाकरे, नितिन झाडे और योगेश आसरे ने विभिन्न गीतों का प्रदर्शन किया। प्रशांत सहारे और संजीवनी बूटी ने आ भी जा गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की। 

उसके बाद, गायकों ना जाने क्‍यू होता, कह दो के तुम प्‍यार दिवाना, बाहों में तेरी मस्‍ती, कुछ तो लोग कहेंगे, महबूब मेरे जैसे बॉलीवुड के स्वर्ण युग के बहुत लोकप्रिय गीतों पर प्रदर्शन किया गया और प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया गया। 

प्रशांत सहारे और संजीवनी द्वारा प्रस्तुत गीत अभी अलविदा ना कहना के माध्यम से रसिक श्रोताओं को अलविदा कह दिया। इस कार्यक्रम को फेसबुक पर प्रशंसकों से भारी प्रतिसाद मिला।
कला 3143431075599357707
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list