Loading...

राविकाँ ने मनपा आसीनगर जोन कार्यालय का किया घेराव


समस्या हल नहीं हुई तो दिया आंदोलन का इशारा

नागपुर। राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस नागपुर विद्यापीठ अध्यक्ष रुद्र धाकड़े के नेतृत्व में आसीनगर जोन मनपा कार्यालय का घेराव किया गया। आसीनगर जोन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले यादव नगर स्थित रमाई उद्यान मे साफ सफाई अभाव से यहा के उद्यान  में अनावश्यक प्रकार से घास काफी बड़ी हो गई हैं व यहा की मिट्टी लेवल में न होने के कारण यहा अनेक जगहों पर भरपुर पानी संचित हो रखा हैं। इसी कारण यहा अनेक प्रकार के मच्छर, सर्प, नेवले व अन्य प्राणीयो के कारण स्थानीय नागरिको को तकलीफ हो रही हैं। 


इन सभी कारणो को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस पार्टी नागपुर शहर की ओर से इस उद्यान का पुनः सौदरीकरण करके यहा की मिट्टी को भरण देकर एक लेवल मे लाए  जिस कारण स्थानीय नागरिको की तकलीफ दूर होने से ये जगह यहा के युवा व विद्यार्थियों के खेलेने योग्य हो जाए व यहा संक्रमणात्मक बिमारियों से स्थानीय नागरिको का रक्षण हो सके। 

अन्यथा राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस तीव्र आंदोलन आसीनगर जोन कार्यालय के सामने करेगी ऐसी चेतावनी राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस नागपुर विद्यापीठ अध्यक्ष रुद्र धाकड़े इन्होंने दी हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रोहित पचारे, मोहन यादव, सोहेल मलिक, आवेस शेख, विलास मालके, अंकित खड़ेकर, मेहफूज़ शेख, राजा बोपचे, साहिल मलिक व अन्य सहकारी उपस्थित थे।

समाचार 8338728362817369580
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list