13 को नागपुर में मशहूर सिंगर शब्बीर कुमार का लाइव कॉन्सर्ट
https://www.zeromilepress.com/2021/11/13.html
हार्मनी इवेंट्स की ओर से भारतीय समाज कल्याण संघ के सेवा कला सेव कलाकार मिशन के तहत शनिवार, 13 नवंबर को सुरेश भट हॉल, रेशमबाग में। शब्बीर कुमार शाम 6 बजे लिव - इन कंसर्ट के लिए शहर आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम की परिकल्पना हार्मनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ ने की है और इसके साथ पुणे की मनीषा निश्चल और नागपुर की उभरती गायिका स्वाति खडसे भी हैं।
श्वेता शेलगांवकर कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगी जबकि विजया वैंदेशकर और सोनाली हिवारकर को विशेष सहयोग मिल रहा है। यह कार्यक्रम श्रोताओं के लिए नि:शुल्क है और पास के लिए 9823464080 पर कॉल करें।