महाबलेश्ववर रायुकाँ शिबीर में नागपुर से शैलेन्द्र तिवारी व सौरभ मिश्रा का चयन
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_645.html
नागपुर। महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस द्वारा तीन दिवसीय शिबिर (कार्यशाला) महाबलेश्ववर में आयोजित की गई है जिसका राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष मेहबूब शेख व कार्याध्य्क्ष रविकांत वर्पे ने किया है, जिसका उटघाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार करेंगे व राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का मार्गदर्शन व कराड में स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण के समाधी स्थल पर अभिवादन करके शिबिर का समापन 25 नवंबर को होंगा।
इस शिबिर में नागपुर के युवा नेता व राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के नागपुर शहर अध्य्क्ष शैलेन्द्र तिवारी व प्रदेश के महासचिव सौरभ मिश्रा का चयन नागपुर विभाग के तरफ से किया गया है। शिबिर में राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड सहित अन्य मान्यवर युवाओ का मार्गदर्शन करेगे।