गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाजारों में रही भीड़
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_717.html
तिरंगा ध्वज, पतंग, मिठाई की हुई खरीदारी
नागपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के अनेक बाजारों में पारंपरिक ग्राहकी रही। इतवारी के पुराना भंडारा रोड, महल, सीताबर्डी, शुक्रवारी एरिया की दुकानों में कागजी, कपड़े, खादी के तिंरगा की खरीदारी की गई। साथ साथ मिठाई की दुकानों पर बाजारों में पारंपरिक ग्राहकी रही। स्पेशली विशेषतौर पर संतरा बर्फी, तिंरगा मिठाइयों की खरीदारी की गई।
इतवारी बाटा,जूनी शुक्रवारी सहित अनेक बाजारों में पारंपरिक पतंग की ग्राहकी रही।अनेक लोगों ने तिरंगा पतंग और कागज के तिरंगे ध्वज की भी खरीदारी की।रेवड़ी ओली में आज विशेष तिंरगा मिठाइयों,रेवड़ी,बताशा ,लाइ के गहने आदि की ग्राहकी देखी गई। साथ ही आज अनेक होटल में पूर्व संध्या पर अनेक परिवारों ने खुशियां मनाई।
शहर के खादी ग्रामोद्योग की अनेक दुकानों पर विदर्भ से गणतंत्र दिवस पर फहराए जानेवाले तिरंगा और पहनी जानेवाली और पोशाक में पारंपरिक पजामा, कुर्ता, महिला खादी साड़ी, खड़ी जकेट, तिंरगा दुपट्टा, टोपी, धोती, कुर्ता आदि की ग्राहकी भी हुई। 26 जनवरी को अवकाश रहने से इतवारी, गांधीबाग, कमाल चौक, नेहरू पुतला, सक्करधरा, सीताबर्डी सहित अनेक बाज़ारो में रौनक रही।
साथ ही सराफा बाजार में सिल्वर पतंग,सिल्वर चकरी और बर्तनों की खरीदारी के साथ शादी पर लिए जानेवाले गहनों की पारम्परिक खरीदारी भी हुई । बर्तन ओली, बोहरा गली में भी आज बहुत ग्राहकी हुई।