Loading...

अस्तित्व फाऊंडेशन द्वारा रक्तदान शिबीर


नागपुर। भारत की आझादी का अमृत महोत्सव वर्ष, गणतंत्र दिवस, अस्तित्व फाऊंडेशन की ११ वी वर्षगांठ एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के उपलक्ष मे ३० जनवरी को अस्तित्व फाऊंडेशन की ओर से कुंदनलाल गुप्ता नगर, हनुमान मंदिर मे रक्तदान शिबीर का आयोजन संस्था के संस्थापक प्रकाश हेडाऊ एवं संस्थाके कार्याध्यक्ष राजेश संत, सचिव विशाल बोकडे,  महिला अध्यक्ष सौ मंजु हेडाऊ, महिला सचिव श्रीमती शीलाताई कोहळे, वरीष्ठ नागरीक किसनजी गुमगावकर, इंदिरा गांधी शासकीय रक्त पेढी के समाज सेवा अधिक्षक चेतन मेश्राम, डॉ स्नेहा, सिस्टर वंदना भगत, इनकी प्रमुख उपस्थिती मे संपन्न हुआ। 


इस शिबीर की सुरूवात मान्यवर अतिथीयो द्वारा भारत माता को पुष्पहार अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गयी साथ ही महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के उपलक्ष मे उन्हे अभिवादन किया गया। शिबीर मे युवाओ ने बडी संख्या मे रक्तदान किया, कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सौ मंजु हेडाऊ ने किया। 

आज जनता कोरोना और ओमिक्रान जैसी महामारी से बिमार है, ऐसे मे दवाखानों मे मरीजो केलिये रक्त की कमी हो रही है इसी बात को ध्यान मे रखकर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुये संस्था द्वारा इस शिबीर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थाके सभी सन्माननिय कार्यकर्ता संजय हेडाऊ, गणेश हेडाऊ, गणेश धकाते, राज हेडाऊ, तुलसीदास धकाते, जय हेडाऊ, राहुल निमजे, रोहीत धकाते, आकाश पखाले, सत्यम गोखले, नंदकिशोर नंदनवार, 

योगेश पुजारे, तुषार देवगडे, प्रवीण गोन्नाडे, प्रदिप उराडे, अतुल आमटे, गणेश मोहाडीकर, सचिन जोहरे, राजु पराते, जितेंद्र गोखले, मोहीत खेताडे, सौ सोनु हेडाऊ, कावेरी, मोहनिश आदी कार्यकर्ता ने कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिये अमुल्य योगदान दिया। कार्यक्रम के लिये हनुमान मंदिर पंचकमेटी, गणेश फुड्स, रवि क्रियेशन, अशोक डेकोरेशन, बजरंग दल, अस्तित्व फाऊंडेशन महिला मंडल का विषेश सहकार्य प्राप्त हुआ।
समाचार 6356054738667764370
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list