आनंद मार्ग प्रचारक संघ का जिलास्तरीय सेमिनार का समापन
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_1.html
आश्रम के समीप रहने वाले जरूरतमंदो को बाटे कंबल
नागपुर। आनंद मार्ग प्रचारक संघ का तीन दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का भव्य समापन 30 जनवरी, रविवार को इटगांव, पारशिवनी, जिला नागपुर में सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह तीन घंटे के अखंड कीर्तन से हुई सेमिनार में शामिल लोगों को आनंद मार्गदर्शन की व्यवहार शिक्षा दी गई। साधनों के गूढ़ रहस्य को बताया गया।
प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गई कि साधना करने से मन में सकारात्मक सोच का जन्म होता है और जीवन में हताशा और निराशा से बच कर अपने जीवन को आनंदमय बना सकते हैं। प्रशिक्षकजी ने बताया कि मानव को डरने की कोई जरूरत नहीं है परम पुरुष हमारे साथ हैं। परम पुरुष के बाहर में और कोई दूसरी सत्ता नहीं है, क्योंकि सबकुछ उनकी मानस कल्पना है।
मनुष्य खाना और पानी के बगैर कुछ दिनों तक जी सकता है किंतु कड़ाके की ठंड में 1 दिन भी नही जी सकता इस दुविधा को समझते हुए। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के अनुयाईयों द्वारा इटगांव आश्रम के समीप रहने वाले लोगो को बाटे गए। कार्यक्रम के उपरांत सभी मार्गीओं एवं भक्तजनों ने महाप्रसाद का आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य रूद्रप्रकाशानंद अवधूत (सेंट्रल ट्रेनर), आचार्य सत्यदेवानंद अवधूत (रीजनल सेक्रेटरी), आचार्य शिवात्मानंद अवधूत (डाओसिस सेक्रेटरी), आचार्य रामसेवानंद अवधूत (आयोजक), आचार्य जगतदेवानंद अवधूत, अवधूतिका उत्तिर्ना आचार्य, अवधूतिका सोमप्रिया आचार्या, ज्योतीताई द्विवेदी ( सचिव, आदर्श बहुउद्देशिय् शिक्षण संस्था), नेतलाल पटले, मारोतीराव बुटले, माधुरी विशाल साल्वे, ममता मेन्ढेकर, विनोद शेल्के,
कौशिकी द्विवेदी, आर.पी. शर्मा, शनिल सिंग, राम दिक्षित, श्रीधरसिंग सादतकर, नवनीत नारहवने, सुरेंद्र दुफारे, तारक पांडेय, वनिता पांडेय, दीपक पांडेय, विभा दिक्षित, मिनाक्षी रामटेके, आशीष वरुलकर, उत्तम देवराय, मुकुंद खानाडे, विनोद शेल्के, रुपाली शेल्के, माधुरी सावे, आशा शेल्के, रंजीत मेंढेकर, विशाल साल्वे सहित दर्जनों की संख्या में आनंदमार्गी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आचार्य रंदेवानंद अवधूत जी संचालन किया।