अमिट छाप छोड़ गया सिंधी नाटक 'याद कंदा'
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_13.html
वसंतराव देशपांडे सभागृह में सफल मंचन
नागपुर। दक्षिण मध्य संस्कृति केंद्र व सिंधी सोशल फोरम द्वारा सिंधी नाटक 'याद कंदा' मुंबई की नाट्य संस्था सिंधु सखा संगम द्वारा पेश किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन डा. दीपक खिरवड़कर, दर्शनलाल कुकरेजा, जीतू बेलानी, हरिश केवलरामानी, मोहन सचदेव के शुभ हस्ते हुआ। मंच पर सिंधी सोशल फोरम के अध्यक्ष मोहन मंजानी, महासचिव अशोक माखीजानी, एनसीपीएसएल के उपाध्यक्ष दादा घनश्यामदास कुकरेजा, मुख्य अतिथी वीरेंद्र कुकरेजा, पूज्य समाधा आश्रम के प्रमुख दर्शनलाल कुकरेजा, नागपुर शहर के डीसीपी लोहित मतानी, प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश बटवानी व फोरम के फाउंडर मेंबर परमानंद विधानी उपस्थित थे। स्वागत कार्यक्रम में विराजमान मुख्य अतिथियों का स्वागत अर्जुन जज्ञासी, इंदर रुघानी, शंकर मनचंदिया, श्याम टहिलियानी , सांस्कृतिक कमेटी के संयोजक अशोक जेसवानी ने शाल व श्रीफल से किया।
समाज के प्रमुख हरीश बाखरु, वाधनदास तलरेजा, सुरेश जग्यासी, राजेश लालवानी, प्रमिला मथरानी का स्वागत शाल व श्रीफल से ईश्वर अमरनानी, सुंदर तारवानी, डा.राजकुमार खियानी, चंद्र टेकचंदानी ने किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना सिंधी सोशल फोरम के अध्यक्ष मोहन मंजानी ने रखी। नाटक समस्त दर्शकों को खूब भाया. मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुकरेजा ने वीर शहीद हेमू कालाणी के जीवन का परिचय देते हुए बताया कि उनका जन्म शताब्दी वर्ष है यह नाटक पूर्ण रूप से शहीद हेमू कालाणी को समर्पित है।
दादा घनश्यामदास व डीसीपी लोहित मत्तानी ने सिंधी बोली को लोकप्रिय बनाने के लिए सुझाव रखे। अंत में महासचिव अशोक माखीजानी ने नारायण आहूजा, किशन आसुदानी, अनिल वाधवानी, योगेश सहजरामानी, जीतू गोपलानी सभी अतिथियों एवं सभी दर्शकों का आभार माना। नीलम ठकवानी ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए कार्यक्रम का संचालन सुंदर रूप से किया। कुकरेजा ने सिंधी नाटक की डायरेक्टर मिस जूली तेजवानी का शाल श्रीफल से स्वागत किया। कार्यक्रम के सफलतार्थ जयकिशन विधानी, हरीश मायदासानी, नारायण टहिलियानी, पी टी दारा, मोहन कृपलानी, चंद्रलाल लालवानी, वासुदेव हिरानी, गोपाल खटवानी, शंकर मूलचंदानी, मुरली खटवानी, महेश चेलानी, राजेश स्वामनानी, परमानंद कुकरेजा, चंदू गोपानी, कंचन गेहानी, रजनी शर्मा, विनीता वासवानी ने अथक प्रयास किए।