सप्तरंग महिला चेतना मंच द्वारा आयोजित ‘बसंत पंचमी और आयुर्वेद का भंडार अपना रसोई घर’ कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/02/blog-post_76.html
नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में ‘सप्तरंग महिला चेतना मंच’ द्वारा आयोजित मासिक कार्यक्रम की श्रृंखला में ‘बसंत पंचमी और आयुर्वेद का भंडार अपना रसोई घर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीपोत्सव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती रूपाली काले और मुख्य वक्ता रहीं श्रीमती आभा जैन ने आयुर्वेद हमारे स्वस्थ के लिए कैसे फायदेमंद है। प्रथम सत्र बसंत पंचमी के उपलक्ष पर माँ सरस्वती जी की अराधना वंदना भजन,गीत और कविता के माध्यम सर्व श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव, निर्मला पांडेय, रजनी कौशिक, रेखा तिवारी, सुरेखा खरे, चंद्रकला भरतिया ने किया।
द्वितीय सत्र में वनदेवी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाली सर्व श्रीमती अमिता शाह, भारतीय रावल, लक्ष्मी वर्मा, संतोष बुद्धराजा, कविता शाह, अनीता गायकवाड और लक्ष्मी मिश्रा रही। प्रथम विजेता संतोष बुद्ध राजा, द्वितीय विजेता कविता शाह और तृतीय विजेता रश्मि मिश्रा रहीं।
अंतिम सत्र आयुर्वेद का भंडार अपना रसोई घर पर गोष्ठी थी इसमें महिलाओं ने बहुत ही ज्ञानवर्धक बातों से आयुर्वेद के महत्व को बताया। इसमें भाग लेने वाली महिलाएं थी सर्व श्रीमती माधुरी राऊलकर, इंदिरा किसलय, सुधा राठौर, पुष्पा पांडे, सुषमा भांगे, मनू मडावी, ॠतु आसई, संजीत गुप्ता, उमा हरगन, अर्चना चौरसिया, संगीता कुमार, विधि गवलानी, विशाखा खंडेलवाल, सुविधि जयसवाल, ममता विश्वकर्मा, ज्योति राठी, रेणुका जोशी, नंदा वजीर, सुविधि जायसवाल, जय उपाध्यै, जया गुप्ता। विदर्भ साहित्य सम्मेलन की दो महिलाओ ने डांस दीवाने में अपने डांस से धूम मचा कर आई है जो हैं श्रीमती छबि चक्रवर्ती और श्रीमती लक्ष्मी वर्मा। इन दोनों सुपर स्टार को सम्मानित किया गया।

