आर सी प्लास्टो कंपनी का गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के लिए 50 लाख रूपये का योगदान
https://www.zeromilepress.com/2025/05/50.html
नागपुर। महाराजा श्री अग्रसेन गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के लिए आर सी प्लास्टो कंपनी की और से श्री अग्रसेन मंडल को 50 लाख रूपये का धनादेश दिया गया। स्व. आर सी अग्रवालजी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार की ओर से महाराजा अग्रसेन गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण हेतु मंडल के पदाधिकारियों को घर आमंत्रित कर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला अग्रवाल, पुत्र नीलेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल व वैभव अग्रवाल ने निर्माण सहयोग के लिए 50 लाख का धनादेश कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल व मंत्री रामानंद अग्रवाल को सोंपा।
इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष संदीप बी जे अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, पवन भालोटिया, संजय अग्रवाल उपस्थित थे। मंडल की ओर से उनके परिवार का आभार प्रकट किया गया। हाल ही में सम्पन्न होस्टल के भुमिपूजन कार्यक्रम में नीलेश आर सी अग्रवाल ने होस्टल निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी उसी घोषणा के तहत आज पहला चेक रुपये 50 लाख का उनके परिवार की ओर से समाज को समर्पित किया गया।