माँ बगलामुखी जयंती पर हुआ श्री सत्यनारायण मंदिर में सामुहिक हवन
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_7.html
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल के अंतर्गत मां बगलामुखी जयंती के शुभ अवसर पर मासिक अष्टमी के दिवस पर मंजीदाना कालोनी स्थित सत्यनारायण मंदिर में विजयिनी सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में एक जैसे पीले रंगों से सजे कलश से श्री माँ के श्रीचरणों में सामुहिक आरती, भजन अर्पित किया साथ ही सामुहिक हवन का भी आयोजन किया।
पीले रंगों की नींबू की श्री माला, पीली साड़ी, पीले पुष्प, पीले चंदन से माँ का श्रृंगार किया तथा पीले फलों एव पीले मिष्ठान से माँ को भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर पूनम हिंदुस्तानी, एकता खत्री, दीप्ति चाचरा, मीनू गुप्ता, लक्ष्मी चंद्रमौली, अंजली वर्मा, अंशु बजाज, सुनीता सिंह, डॉ शुभांगी वाघ, सोनिया शर्मा, हिना गजवानी, वीनू वत्सल, मनीषा चौधरी, डॉ संचारी ठाकुर की विशेष रूप से उपस्थित रही तथा सुनीता अनेजा, मीना यादव ने भी सहयोग प्रदान किया। सत्यनारायण मंदिर के सभी पदाधिकारियों का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया ।