Loading...

काया केयर फिजियोथैरेपी सेंटर द्वारा गोंडपुरा सेवा बस्ती में रोग निदान शिविर संपन्न


145 मरीजो ने लिया लाभ

नागपुर। काया केयर फिजियोथैरेपी, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा एवं पैथोलॉजी सेंटर नंदनवन द्वारा पारडी स्थित भांडेवाडी गोंडपुरा समाज भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से तथा स्व आशा देवी रतनलाल  एवं स्व सुनील कुमार पारख के स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से रोग निदान शिविर संपन्न हुआ। जिसमें 145 लोगों ने लाभ लिया, 

इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ सुभाष कोटेचा, सिद्धार्थ पारख, अजय बैद, कंचन मुसरफ़, सुष्मिता कोचर,सर्व मानव सेवा संघ के सेक्रेटरी गणेश रेड्डी आदि उपस्थित थे। शिबिर में डॉ स्वप्निल अग्रवाल की ओर से कैंसर जांच की भी व्यवस्था की गई थी। 

इसके अतिरिक्त नेत्र जांच, दांतों की चिकित्सा, बीपी शुगर की निशुल्क जांच की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अदिति वरगंटीवार, डॉ स्वप्निल अग्रवाल, डॉ कल्याणी तीतरमारे, नेत्र तज्ञ रविंद्र पाटील, पैथोलॉजिस्ट अंशुल नाचनकर, उमा लोखंडे, संतोषी कोबे, कमला मड़ावी, दुर्गा कुळमेथे, नंदनी आत्राम, निलेश कापसे, विक्की सयानिया, मंथन कोवे, कैलाश आदि ने सहयोग दिया।
समाचार 1167983757670702691
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list