भव्यदिव्य योग मेला एवं जेष्ठ योग शिक्षकों का सत्कार समारोह संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_90.html
नागपुर। जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल अमृत महोत्सव के उपलक्ष में और आयुष मंत्रालय के १०० दिन काउंटडाऊन टू इंटरनॅशनल डे ऑफ योगा २०२५ अंतर्गत योगाभ्यासी मंडल पुर्व विभाग के माध्यम से आयोजित भव्य दिव्य योग मेला एवं जेष्ठ योग शिक्षकोंका सत्कार समारोह शुक्रवार दि ९ मई को शाम ४.३० से ८.०० कविवर्य सुरेश भट सभागृह, रेशीम बाग चौक, नागपुर में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम के प्रमुख अध्यक्ष मा.श्रध्येय रामभाऊ खांडवे गुरूजी, योगाभ्यासी मंडल के अध्यक्ष, प्रमुख अतिथी योगाचार्य डॉ. विठ्ठलराव जिभकाटे, मिलींद वझलवार, मोहन वैरागडे, सोनम सुमित देशमुख सहाय्यक आयुक्त, नेहरूनगर झोन, म.न.पा. और सौ अश्विनी कप्पात्तानांवर उपस्थित थे.
यह कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से बहुत बढियाॅ पध्दती से सफल हुआ और यशस्वी हुआ. कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिपा हटवार और अरूणा भोंडे के सुंदर, मोहक शैलि मे सादरीकरण सभी को मोहीत किया. योगनृत्य एव योगोविष्कार ऐसे १४ टीम ने स्पर्धा में भाग लिया और उन्होंने उत्तम एवं सुंदर सादरीकरण किऐ. उसी मे चार पुरस्कार वितरीत किए. उत्तेजनार्थ पुरस्कार मधुसूदन योग गट, मनिष नगर, तिसरा पुरस्कार राधाकृष्ण योग वर्ग, दुसरा पुरस्कार ओंकार गट, भोसला वेदशाळा योगासन वर्ग और पहिला पुरस्कार शंख माऊली गट, शक्ती माता नगर, नागपुर जेष्ठ योग शिक्षक और योग कार्यकर्ते इनका गौरव चिन्ह, शाल और गुलाब पुष्प देकर सत्कार किया.
यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से कविता रेवतकर, शंकर जांभूळकर, संदीप सेलगांवकर, अजय अंजिकर, मंदाकिनी बालपांडे, उषा कुर्हेकर, उषा शिंदे, उषा हिंदारीया, शिला भुते, संतोषी सोनी, माधुरी बोंडे, वामन तितरमारे, राजेश तितरमारे और इन सभी योग शिक्षक, योग साधक एवं सभी योग केंद्र संचालक मंडळ इन सभी के सहयोग से कार्यक्रम एकदम सफल रहा. योगाभ्यासी मंडळ पुर्व विभाग प्रमुख एवं भोसला वेदशाळा योगासन वर्ग प्रमुख छगन ढोबळे ने सभी का मनःपूर्वक बहुत बहुत धन्यवाद एवं बहुत बहुत आभार किया और अल्पोपहार से समापन हुंआ.