आदिवासी आश्रम में बच्चों को स्कुल बैग व स्टेशनरी का वितरण
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_11.html
आसमान फाउंडेशन नागपुर का उत्कृष्ठ उपक्रम
नागपुर/काटोल। आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा आदिवासी दिवस के अवसर भोरगड काटोल स्थित आदिवासी आश्रम के गरीब स्कुली बच्चों को स्कुल बैग, नोटबुक तथा जॉमेंन्ट्री बॉक्स का वितरण किया गया। आश्रम परिसर में फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
आसमान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे द्वारा इस दुर्गम क्षेत्र में आदिवासी बच्चों को प्रदान की जा रही शिक्षा के लिए आश्रम प्रशासन को बधाई दी। इस श्रेत्र में फाउंडेशन हर साल आदिवासी बच्चों की शिक्षा हेतु सहयोग करता रहा है। इस श्रेत्र में रोजगार के अवसर निर्माण करने की आवश्यकता है।