नेत्र जाँच शिविर को मिला प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_32.html
नागपुर। सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल जी का चालीस दिन का चालीहा महोत्सव बड़ी धूमधाम से सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान में महंत मोहनदास के सानिध्य में मनाया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष रमेश जेसवानी ने बताया कि आज एबीओ आई इंस्टीट्यूट के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 लोगों के आंखों की निःशुल्क जांच कर मार्गदर्शन किया गया।
आँखों की देखभाल करने संबंधित परामर्श दिया गया। शिविर में सेवाएं देनेवाले चिकित्सक डॉ. गोपाल अरोरा, डॉ. कृष्णा भोजवानी, डॉ. मनोज ओबेरॉय का महंत ठकुर ने सत्कार किया गया। शीघ्र ही मरीजों की निःशुल्क चश्मों का वितरण किया जाएगा.