Loading...

रामभक्त हनुमान को बीस वर्षो से आस्था के साथ बांधी जा रही राखी


नागपुर। आज से 20 वर्ष पूर्व अखिल भारतीय ब्राह्मण महिला जागृति मंच बड़ी ही श्रृद्धा, विश्वास, आदर के साथ नागपुर के प्रसिध्द गीता मंदिर मे संस्था की ही 60 - 70 बहनों के साथ मिलकर भावभक्ति के साथ रक्षाबंधन के दिन पूजा पाठ,भजन और प्रसाद के साथ दीप प्रज्वलन कर आरती कल हनुमानजी के हाथ में रक्षासूत्र बाधती है। पहले सभी ने आश्चर्य व्यक्त कर पूछा क्यौं ब्रह्मचारी देवता हनुमान को राखी बाध रहे हो? तब संस्था अध्यक्षा रति चौबे ने एवं संस्थापिका रेखा चतुर्वेदी ने अपनी भावना व्यक्त  की तो सभी निरूत्तर  रहे रति चौबे ने कहा - आज हमारे भारत देश को व यहां के हर धर, परिवार को रामभक्त हनुमान सा बेटा व भाई चाहिये तभी देश का कल्याण हो सकता है। 

हर परिवार निडरता से परिवार की बहु- बेटिओं को स्वतंत्र छोड के रह सकता है शांति से और जहां निडरता, पवित्रता, शांति, चरित्रता, आदर सम्मान है सभी बहनों को वही देश खुश है और यह तभी संभव है। जब देश और घर का हर युवक भी ऐसा हो हनुमान के आदर्श व चरित्र को अपना लक्ष्य बनालै। आज बहनो व माताओं पर आये दिन अत्याचार, बलात्कार हो रहे है, मासूम बालिका से ले वृद्ध, नारी भी सुरक्षित नही है। जब देश का हर नौजवान होगा शक्तिशाली, बलवान, चरित्रवान तो सभी सुरक्षित  रहेगी। बस इसी दृढ़ भावना.व लक्ष्य विश्वास को लेकर एक प्रण के साब.हमने रामभक्त  हनुमान को बांधा है रक्षाबंधन के ही बंधन में और वो.दिन भी दूर नही जब हर घर व.देश में हम हनुमान जैसा भाई पावेगे। हमें अटूट विश्वास है इन रक्षाबंधन के सूत्रों में आप सब भी हमारे साथ इसी भावना से आइये जुडे।
समाचार 2182080061784676479
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list