Loading...

विजयिनी सखी मंच ने कोराडी मंदिर माँ जगदंबा के श्रीचरणों में मनभावन भजन की प्रस्तुति देकर वातावरण को पुलकित एवं भावविभोर कर दिया


नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक- 11 (2) 84 के अंतर्गत सावन के पावन महीने में कोराडी मंदिर स्थित ज्योति भवन में श्री माँ जगदंबा के श्रीचरणों में विजयिनी  सखियों ने सोलह श्रृंगार कर, एक जैसी पारंपरिक पोशाक में भजन दुपहरी- 2 का आयोजन श्री माँ के चरणों में अर्पित किया तथा माँ के श्रीचरणों में सामूहिक आरती अर्पित की दिनांक 2/08/25 शनिवार को, कोराडी मंदिर में।


मुख्य अतिथि के तौर पर LAD कॉलेज की एडमिन ऑफिसर हर्षा झारिया तथा विशेष अतिथि के तौर पर SMMCA की प्रोफेसर श्रीमती प्रतिमा ढोक ने  उपस्थिति प्रदान की। संतरा नगरी की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती विद्या बोरकर तथा उनके टीम ने मनभावन भजन की प्रस्तुति देकर वातावरण को पुलकित एवं भावविभोर कर दिया।


मुख्य अतिथि हर्षा  झारिया का स्वागत संस्थापिका पूनम हिंदुस्तानी ने स्मृति चिन्ह तथा लहरिया दुपट्टे से किया। विशेष अतिथि का स्वागत एडमिन विजयिनी इशिता चौधरी ने किया। गायिका विद्या बोरकर का स्वागत एडमिन विजयिनी संगीता पांडे ने किया।


विजयिनी सखियों के सहयोग एवं पवित्र भाव को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।नि:स्वार्थ एडमिन विजयिनी प्रथम सुनिता अनेजा, द्वितीय एकता खत्री, तृतीय मीना यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सक्रिय भक्त विजयिनी प्रथम डॉ अपर्णा झा, द्वितीय डॉ शुभांगी वाघ, तृतीय राजश्री वाघेला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सेविका विजयिनी प्रथम रिंकू घोष, द्वितीय रूबी दास, तृतीय मीनू गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सक्रिय एडमिन विजयिनी प्रथम मीना यादव, द्वितीय एकता खत्री, तृतीय सुनीता अनेजा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सावन रानी प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा सराफ़, द्वितीय ज्योति खरे, तृतीय पुरस्कार की हकदार रही सुनीता सिंह जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संयोजिका पूनम हिंदुस्तानी ने स्वागत वक्तव्य दिया तथा सारांश में संस्था की रूपरेखा आशीष पल, सौभाग्यपूर्ण पल,सार्थक पल की सबको जानकारी प्रदान की तथा सांझा किया की इस वर्ष 2024-25 में संस्था ने सफ़लता पूर्वक 80 कार्यक्रमों का आयोजन किया।

मंच संचालन एडमिन विजयिनी दीप्ति चाचरा तथा परिचय प्रस्तुति एडमिन विजयिनी संगीता पांडे ने दिया। जलपान तथा प्रसादम थाली का भी आयोजन किया गया था। सभी सखियों को लहरिया दुपट्टा ऊपहार स्वरूप भेट किया गया साथ में बुंदी प्रसाद का पैकेट, वरिष्ठजनों में मधुलिका पाण्डेय,रति चौबे, चित्रा तूर, पुष्पा पाण्डेय, देवयानी बैनर्जी, सुरूचि दाबिर, माया शर्मा, पूनम राठी, सुषमा भांगे, प्रभा मेहता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

भारी तादाद में भक्त विजयिनी सखियों ने उपस्थिति प्रदान की अंजली कोलवाडकर, जिन्नी सुदर्शन, ज्योति रेवतकर, मनीषा चौधरी, सोनिया करे, शीला क्षीरसागर, बिंदु शर्मा, मौसमी परतेकी, प्रियंका पोहणीकर किरण दुबे, सुमन अनेजा, किरण हटवार, विजयिनी अंशु बजाज, अंजली वर्मा, विजयिनी रेखा पित्रोदा, रितू आनंद शर्मा, सोनिया किनरा, कविता कौशिक, सुरेखा चौधरी, सुमन डांगे आदि भारी तादाद में सखियों ने उपस्थिति प्रदान की। कोराडी मंदिर के सभी पदाधिकारियों का विशेष आभार व्यक्त किया।
समाचार 8509980355907300443
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list