Loading...

रंगारंग रहा श्री परशुराम सांस्कृतिक मंच का सतरंगी सावन


नागपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री परशुराम सांस्कृतिक मंच ने सावन के उपलक्ष्य में  महिलाओं के लिए सतरंगी सावन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन बजाज नगर स्थित पारेख ब्रदर्स ज्वेलर्स स्टोर  में रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुआत कान्हा जी के पूजन और भजन से की गई। कुछ दिन पूर्व ही गौड़ ब्राह्मण समाज की बहू श्रीमती ममता पवन मिश्रा का दुर्घटना में अकस्मात निधन हुआ था ।कार्यक्रम की शुरुआत में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कार्यक्रम उन्ही को समर्पित किया गया।


प्रतियोगिता में बताओ प्रमुख अतिथि सी.ए. प्रियंका राजू शर्मा और सिंबोसिस कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर और न्यूट्रीशनिस्ट स्नेहाल दाते उपस्थित थी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पारेख ज्वैलर्स की मतिशा पारेख और हार्दिक पारेख भी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उन्होंने विशेष सहयोग दिया।


इस दौरान पर ज्वेलर्स की तरफ से सभी महिलाओं को हाउजी गेम खिलाया गया और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार किए गए। 
सतरंगी सावन में रैंप वॉक विथ सोलह श्रृंगार और सावन के गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें परशुराम सांस्कृतिक मंच की ओर से विजेता महिलाओं को सुंदर और आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। 

प्रतियोगी महिलाओं में सुमन पाखंला,मोना पुरोहित,सुमन पुरोहित, नीता शर्मा, सुधा भगत, संगीता लाटा, निशा लाटा,केविला जोशी, ममता शर्मा, कविता कौशिक, संगीता शर्मा ,कविता सोनी और कनक शर्मा शामिल थी कनक शर्मा ने गणेश वंदना करके कार्यक्रम काशी गणेश किया। सावन के महीने में आने वाले विशेष अवसरों को ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी से संबंधित गीतों पर गणिका शर्मा और नित्या शर्मा ने अपनी बाल सुलभ अदाओं से विशेष नृत्य की प्रस्तुति दी।

मंच की मार्गदर्शक रमा शर्मा और शिल्पा द्वारा विशेष भजन भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान कल्पना शर्मा ,रजनी शर्मा ,रेनू शर्मा उमा तिवारी ,नैना शर्मा ,शालिनी पाखला,प्रभा पाखंला, प्रिया पाखला, शीतल अग्रवाल स्वाति अग्रवाल मधु अग्रवाल वर्षा अग्रवाल शक्ति वैष्णव, हर्षा पाखला सहित अनेक महिलाएं प्रमुखता से उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका तिवारी ने और आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की संयोजिका रितु आनंद शर्मा ने किया।
समाचार 5923639343682195931
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list