वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड की ओर से 'तुमसा नहीं देखा' : रफी साहब को समर्पित
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_46.html
नागपुर। भारतीय सिनेमा जगत के लीजेंड्स और सरल हृदय के फ़रिश्ता समान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा गाए हुए बेहतरीन नगमों को वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड की ओर से मोर भवन के 'अर्पण' हाल में शहर के सुपरिचित कलाकारों द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम, कार्यक्रम की निर्देशिका वैशाली मदारे और प्रियंवदा खोब्रागड़े ने सभी कलाकारों और अतिथियों का पुष्प के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेवी एवं संगीत में गहरी रुचि रखने वाली मंदाताई वैरागडे, ज्योति द्विवेदी, वीणा मोहाड़ीकर, आशा वर्मा और राहुल शर्मा प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए राज चौधरी ने रफी साहब के गीत 'है दुनिया उसी की, जमाना उसी का' गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात, अनिल तेलंग ने 'चिराग दिल का जलाओ', 'रुख से जरा नक़ाब', मंगला सुरंगलीकर ने 'आपके हसीन रुख पर', 'चाहूंगा मैं तुझे', श्याम उघाडे ने 'बार-बार देखो', 'चेहरे पर गिरी जुल्फे', यशवंत गायकवाड़ ने 'खोया खोया चांद', 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा', नवीन कुमार पालीवाल ने 'छलकाए जाम', 'गुलाबी आंखें', रत्नेश सोमकुंवर ने 'बदन पे सितारे', 'वादियां मेरा दामन', हेमंत गांजरे ने 'यह रेशमी जुल्फें', 'आने से उसके', विजय वानखडे ने 'गुनगुना रहे हैं भंवरे', 'तू इस तरह से मेरी', दिनेश कामतकर ने 'ओ मेरी महबूबा', 'गोविंदा आला रे आला' गाकर धूम मचा दी। कार्यक्रम का शीर्षक गीत 'तुमसा नहीं देखा' सभी कलाकारों ने मिलकर गाया जो, दर्शकों को बहुत भाया।
कार्यक्रम के संगीत संयोजन में कीबोर्ड वादक दीपक रामटेके, गिटार लेखराज बंजारी, ऑक्टोपैड- ड्रमसेट विकास बारापात्रे, ढोलक-बांगो शैलेश देवघरे आदि ने विभिन्न वाद्य यंत्रों पर शानदार साथ देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का निर्देशन वैशाली मदारे तथा रफी साहब के स्मरणों के साथ कुशल मंचसंचालन श्रीकांत त्रिवेदी ने किया। शानदार स्ट्रीमिंग एपीएस के विनोद अग्रवाल ने एवं ध्वनि प्रक्षेपण दिलिप भाई ने संभाला। जिसे सभी दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम की संकल्पना राज चौधरी की रही। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को बहुत सराहा। जिसमें कई संगीत समीक्षक और आर्केस्ट्रा जगत के कई कलाकार भी श्रोताओं में उपस्थित रहे।