आसमान फाउंडेशन द्वारा मनाई गई दिवाली
https://www.zeromilepress.com/2025/10/blog-post_56.html
निराधार, अपंग, मूक-बधिर बच्चों वृद्धों व आत्महत्याग्रस्त परिवारजनों के साथ दिवाली फराल
नागपुर। आसमान फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष की दिवाली वर्धा शाखा के अंतर्गत निराधार, गरीब मूक-बधिर बच्चों, वृध्दाश्रम व वर्धा स्थित आत्महत्याग्रस्त परिवारजनों के साथ मनाई गई।
दिवाली कार्यक्रम कुष्ठधाम आश्रम दत्तपुर, शारदा मूक-बधिर विद्यालय, निराधार अपंग आश्रम, मातोश्री वृध्दाश्रम में मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि मा. अमित गावंडे, सभापती वर्धा कृ. उ. बा. समिति, भगवंत नलोडे, श्रीमती फाले, चंद्रकांत देवरणकर, शिवाजी चौधरी, नूतन मालवीय उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन आसमान फाउंडेशन वर्धा शाखा के प्रमुख श्याम चंद्रा ने किया। अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे व सचिव नरेश शेंडे द्वारा सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम में पंकज पाठक, आनंद पाचुंदे, मनोज आडे, विकास काले, डॉ आसमवार, श्रीरंगवार, पिंपरीकर, फरसोले, रायटर, हेमंत जावंधिया, अविनाश देशमुख, गवई आदि ने आर्थिक सहयोग किया।


