Loading...

किरात किराड़ समाज भवन अंबाळा का 16 को भव्य उदघाटन


नागपुर/रामटेक। समाज की सामाजिक समस्याओं के निदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अखिल महाराष्ट्र किरात समाज बहुउद्देशीय संस्था के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा भागीरथी प्रयास करते हुए नागपुर से चालीस किलोमीटर दूर पर्यटन स्थल रामटेक के पास  प्रसिद्ध धार्मिक, कर्मकांड,अनुष्ठान स्थली श्री अंबाळा क्षेत्र में किरात किराड़ समाज भवन का निर्माण किया गया है। इस भव्य और सभी समाजों के लिए वैवाहिक पारिवारिक, धार्मिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यों का नियोजन करने के लिए एक सर्व सुलभ और सर्व सुविधायुक्त यह भवन आज अंबाळा के सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में ठीक विशाल तालाब के किनारे लगभग 9 हजार स्क्वेयर फीट में बनाया गया है। इसकी सुंदरता सुविधा और भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह भवन श्री क्षेत्र अंबाळा तहसील रामटेक जिला नागपुर में सर्वत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। 

सूचनानुसार इस भवन लोकार्पण कार्यक्रम के उदघाटक अखिल महाराष्ट्र किरात किराड़ समाज बहुउद्देशीय संस्था के  अध्यक्ष विट्ठलराव महादुले, विशेष अतिथियों में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट राजस्व व पालकमंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले, वित्त व नियोजन, कृषि व पुनर्वसन राज्यमंत्री ॲड. आशिष जयस्वाल, पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपडे, डॉ. हंसा मोहने (तहसीलदार व कार्यकारी दंडाधिकारी), अखिल महाराष्ट्र किरात किराड़ समाज बहुउद्देशीय संस्था के सभी सम्माननीय पदाधिकारीगण एवं अंबाळा किरात किराड़ समाज भवन बांधकाम उपसमिति के सभी सम्माननीय पदाधिकारियों, सभी  दानदाताओं, सहयोगी कार्यकर्ताओं, समाज बंधुओं की विशेष सम्माननीय उपस्थिति में इस समाज भवन का लोकार्पण किया जाएगा।

सभी को ज्ञात होवे कि लगभग 44 माह में बना यह समाज भवन केवल किरात किराड़ समाज के गोंदिया, भंडारा और नागपुर ग्रामीण के 91 गांवों व शहरीय क्षेत्रों के समाज  दानदाता बंधुओं की आर्थिक मदद से ही बनकर तैयार हुआ है। समाज भवन के निर्माण में समाज के छोटे से छोटे दानदाताओं की भावनाओं को भी दृष्टिगत रखते हुए ससम्मान आज समाज संगठन उनका आभार मानता है कि 251 रुपये से लेकर 2 लाख 61 हजार 151 रुपये के ऐसे बड़े सभी दानदाताओं का विशेष और प्रेरणादायक सहयोग इस भवन निर्माण में मनपूर्वक प्राप्त हुआ है। जिन्होंने समाज की सामाजिक समरसता, एकजुटता और वैचारिकता को अतुलनीय शक्ति भी प्रदान की है। समाज संगठन इस भवन निर्माण के हर एक सहयोगी के प्रति  अपनी जिम्मेदारी, निष्ठा, वचन प्रतिबद्धता सामाजिक कृतज्ञता भी व्यक्त करता है। क्योंकि समाज के आर्थिक सहयोग के बिना यह भव्य भवन निर्माण कार्य बिल्कुल ही असंभव था।

स्मरण रहे कि 1 करोड़ 50 लाख की लागत से बनें इस समाज भवन में 2 विशाल सभागृह, 1 बड़ा कार्यालय, २ स्वयंपाक कक्ष, 6 सर्व सुविधायुक्त कमरें, सभी जगह सीसीटीवी कैमरे,भव्य सुरक्षा की वॉल का भी निर्माण किया गया है। समाज संगठन के अध्यक्ष विठ्ठल महादुले ने बताया कि दिनांक 16 नवम्बर, 25 रविवार को भवन के भव्य उदघाटन कार्यक्रम कि निमंत्रण पत्रिका सभी समाज बंधुओं तक तकनीकी और व्यक्ति पहुंच साधनों द्वारा प्रेषित की गई है ताकि सभी बड़ी संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति में तथा विशेष आमंत्रित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा।
समाचार 3517462073731676136
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list