तेलनखेड़ी हनुमान मंदिर में विजयिनी सखी मंच ने किया हवन
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_42.html
नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल के अंतर्गत विजयिनी सखी मंच की सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में तथा एक जैसी सजी हुई थाली से काल भैरव जयंती एवं बुध अष्टमी के शुभ अवसर पर तेलंगखेड़ी मंदिर में स्थित भगवान हनुमान जी के श्रीचरणों में श्रीवंदन करते हुए सामूहिक हवन का आयोजन किया. काल भैरव जी के मंदिर में सखियों ने पूजन अर्चन अर्पित किया।
पूनम हिंदुस्तानी, मीना यादव, एकता खत्री, रश्मी हरडे, ज्योति रेवतकर, राजश्री वाघेला, मनीषा चौधरी, सोनिया करे, रिंकू घोष, रेखा पित्रोदा, अंशु बजाज, जिन्नी सुदर्शन, मीनू गुप्ता, वीनू वत्सल, सोनिया शर्मा ने सहयोग प्रदान किया। तेलंगखेड़ी मंदिर के पदाधिकारियों का सौभाग्यपूर्ण पल के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

